ग्रेटर नोएडा। थाना कासना क्षेत्र के अंतर्गत गामा मार्केट में बने एवरग्रीन स्वीट्स के पास बदमाशों ने एक ठेकेदार को गोली से उड़ाया था। इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार की हत्या कन्फ्यूजन में की गई थी। बदमाशों का चेहरा पहचाना सा लगा तो उन्होंने उसे गोली मार दी।
थाना कासना पुलिस ने इस पूरी वारदात से पर्दा उठा दिया है। दरअसल 5 फरवरी को ठेकेदार नीरज अपने दो साथियों के साथ गामा मार्केट में बने एवरग्रीन स्वीट्स के पास खड़ा था, इसी दौरान एक बदमाश आया और उसने नीरज को गोली मार दी। जब तक यहां खड़े हुए लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश गोली मारने के बाद फरार हो चुका था। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस को कई अहम सुराग मिले जिसके आधार पर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आज एसएसपी वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पाली का रहने वाला सुबोध भाटी सिकंदराबाद का रहने वाला राहुल और अनिल उर्फ तोता ने नीरज की हत्या की थी।
हालांकि यह तीनों किसी दूसरे व्यक्ति को मारने आए थे मगर उससे चेहरा नीरज का मिल रहा था इसीलिए इन बदमाशों ने नीरज को मौत के घाट उतार दिया। यह तीनों अनिल दुजाना गैंग के शॉर्प शूटर हैं। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है जिस दिन नीरज की हत्या की गई, उसी दिन इन तीनों ने मिलकर एक डस्टर गाड़ी लूटी थी। उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।