पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर सलमानी गैंग के चार सदस्य दबोचे

ghaziabad news कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच व थाना लिंक रोड की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए ‘सलमानी गैंग’ के चार सदस्यों को थाना लिंक रोड क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सात चोरी की कारें, इलैक्ट्रॉनिक उपकरण,फर्जी नंबर प्लेटें और अवैध हथियार बरामद किया है।
डीसीपी क्राइम ब्रांच,पियूष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान
चांद,सूफियान, उवैश और बृजमोहन उर्फ बीएम के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अधिकतर मारुति कंपनी की गाड़ियां आॅन डिमांड चोरी करते थे और उन्हें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड व उत्तराखंड के खरीददारों को बेचते थे। बताया कि ब्रेजा को 70,000 रुपए , स्विफ्ट को 65,000 हजार ,सियाज को 80,000 हजार, डिजायर को 75,000 हजार में और क्रेटा कर को 1,00,000 बेचते थे।

ghaziabad news

 

 

यहां से शेयर करें