सभी नागरिक बाढ़ के प्रति सजग रहें : सौरभ भट्ट

यमुना में बढ़ सकता है जलस्तर, गाजियाबाद प्रशासन ने जारी की चेतावनी
ghaziabad news  जिले में यमुना नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि की आशंका के चलते प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है।
अपर जिलाधिकारी (वि0 रा0) सौरभ भट्ट ने कहा कि हथिनी कुंड बैराज (सहारनपुर) से एक सितम्बर, 2025 को 3,21,653 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, परिणामस्वरूप जिले में यमुना का जलस्तर बढ़ सकता है। प्रशासन ने संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आम जनमानस से सतर्क रहने और कुछ आवश्यक सावधानियाँ बरतने की अपील की है।
सौरभ भट्ट ने बताया कि जलस्तर में असामान्य बढ़ोत्तरी की संभावना है। ऐसे में सभी नागरिकों को बाढ़ के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि रेडियो, टेलीविजन और मीडिया के माध्यम से मौसम व जल स्तर की जानकारी प्राप्त करते रहें। बाढ़ से बचाव के लिए ऊंचे स्थानों को पहले से चिन्हित कर लें और जरूरत पड़ने पर वहीं शरण लें। बिस्कुट, लाई, भुना चना जैसी सूखी खाद्य सामग्री पहले से एकत्रित रखें। राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक जैसे जरूरी दस्तावेजों को वाटरप्रूफ बैग में सुरक्षित रखें। क्लोरीन टैबलेट, ओआरएस, जरूरी दवाएं और प्राथमिक उपचार किट तैयार रखें। अनाज व मवेशियों का चारा ऊंचे स्थान पर सुरक्षित रखें। चेतावनी मिलते ही गर्भवती महिलाओं, बच्चों, वृद्धों, दिव्यांगों और बीमार व्यक्तियों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं।
आपात स्थिति में ट्रोल फ्री नंबर पर करें संपर्क
प्रशासन ने कहा कि है आपात स्थित में चिकित्सीय सहायता के लिए टोल फ्री नंबर-108 / 102, जिला कंट्रोल रूम के लिए 0120-2989032, 2986150,आपदा हेल्पलाइन के लिए टोल फ्री नंबर- 1077 पर संपर्क करें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। जनता से अपील की गई है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें