ग़ाज़ा में सर्च ऑपरेशन जारी, इज़राइली बंधक इलान वाइस और लापता सैनिक का शव किया बरामद

Search operation news in Gaza: ग़ाज़ा पट्टी में इज़राइली डिफेंस फोर्स (IDF) और इज़राइल सिक्योरिटी एजेंसी (ISA) के संयुक्त सैन्य अभियान के दौरान बंधक इलान वाइस (Ilan Weiss) का शव बरामद किया गया है। इसके साथ ही एक लापता इज़राइली सैनिक का शव भी मिला है। यह जानकारी IDF ने 29 अगस्त 2025 को साझा की।

इलान वाइस, जो किबुत्ज़ बे’एरी के निवासी थे, 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के दौरान बंधक बनाए गए थे। उस दिन सुबह वह अपने घर से किबुत्ज़ की सुरक्षा के लिए निकले थे, लेकिन हमास के आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर लिया। IDF के अनुसार, इलान 693 दिनों तक ग़ाज़ा में बंधक रहे। उनके शव की बरामदगी खान यूनिस और ग़ाज़ा सिटी के बाहरी इलाकों में चल रहे सैन्य अभियान के दौरान हुई।

इसके अतिरिक्त, उसी ऑपरेशन में एक लापता इज़राइली सैनिक का शव भी बरामद किया गया। हालांकि, सैनिक की पहचान और उसकी मौत के सटीक कारणों के बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। IDF ने बताया कि यह अभियान हमास के ठिकानों को निशाना बनाने और बंधकों की स्थिति का पता लगाने के लिए चलाया जा रहा था।

IDF के प्रवक्ता ने कहा, “यह एक जटिल और संवेदनशील ऑपरेशन था। हम इलान वाइस और हमारे सैनिक के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारा लक्ष्य सभी बंधकों को सुरक्षित वापस लाना और हमास के आतंकी नेटवर्क को नष्ट करना है।”

हमास के 7 अक्टूबर 2023 के हमले में करीब 250 लोग बंधक बनाए गए थे, जिनमें से 58 के अभी भी जीवित होने की जानकारी है, जबकि 35 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। ग़ाज़ा में चल रहे इस युद्ध में अब तक 44,466 से अधिक फिलिस्तीनी और 1,200 से अधिक इज़राइली नागरिकों की मौत हो चुकी है।
इज़राइली सेना का कहना है कि वे बंधकों की रिहाई के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और ग़ाज़ा में हमास के खिलाफ ऑपरेशन को और तेज करेंगे। दूसरी ओर, हमास ने दावा किया है कि इज़राइली हमलों के कारण कई बंधकों की मौत हुई है।

यह घटना ग़ाज़ा में चल रहे संघर्ष की जटिलता और मानवीय संकट को और उजागर करती है। संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने ग़ाज़ा में तत्काल युद्धविराम और मानवीय सहायता की मांग की है।

यह भी पढ़े: गुरुग्राम में सर्बियाई युवक लज़ार जानकोविच की स्वच्छता मुहिम, भारतीय समाज को बदलाव का दिखा रहा आईना

यहां से शेयर करें