Noida News: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और डीसीपी महिला सुरक्षा व एडीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में मंगलवार को कमिश्नरेट के विभिन्न थानों की महिला बीट अधिकारियों ने महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
अभियान के तहत महिला सुरक्षा टीम ने अलग-अलग स्कूलों, कॉलेजों, गांवों, सोसायटियों, लेबर कॉलोनियों और बाजारों में जाकर महिलाओं व बच्चियों को एकत्र कर उनसे संवाद किया। इस दौरान उन्हें महिला सशक्तिकरण, महिला अपराधों की रोकथाम तथा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं—मिशन शक्ति, शुभ मंगल योजना, साइबर क्राइम और साइबर सुरक्षा—के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। टीम ने उपस्थित महिलाओं और बच्चियों को मिशन शक्ति के पंपलेट वितरित किए और हेल्पलाइन नंबर साझा किए।
यह भी पढ़े: गुर्जर समाज ने मनाई सम्राट मिहिर भोज जयंती, सम्राट मिहिर भोज की शौर्य गाथा का किया वर्णन

