Noida News: थाना फेज-1 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसे फेज-1 क्षेत्र स्थित गोलचक्कर के पास दबोचा।
थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शाहरूख पुत्र शौहराब है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली-नोएडा व एनसीआर क्षेत्र से दोपहिया और चारपहिया वाहन चोरी करता था। चोरी किए गए वाहनों को मेवात (हरियाणा) ले जाकर उनके असली इंजन और चेसिस नंबर मिटा देता था और उसी मॉडल के अन्य वाहनों का नंबर अंकित कर फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र तैयार कर उन्हें बेच देता था। थाना प्रभारी ने बताया कि शाहरूख के खिलाफ पहले से ही सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से वह पुलिस की पकड़ से बाहर था, जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
25 हजार का इनामी बदमाश शाहरूख गिरफ्तार

