Dadri News: थाना दादरी पुलिस ने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को रेलवे रोड, जीटी रोड और कस्बे के मुख्य बाजारों में पैदल मार्च किया।
अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के जवानों ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का संदेश दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पैदल मार्च का उद्देश्य अपराध पर अंकुश लगाना, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखना और आमजन में विश्वास पैदा करना है। इस दौरान व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें निश्चिंत होकर अपने दैनिक कार्य करने की अपील की गई। पुलिस प्रशासन ने कहा कि कानून-व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस का पैदल मार्च

