सरगना बंटी दिन में करता था इलाके की रैकी, फिर चोरी करते थे वाहन, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल जिसमें फंसे

Noida Police Busted auto theft Gang । थाना फेस-1 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई कुल 15 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं, जिनमें 11 मोटरसाइकिल और 4 स्कूटी शामिल हैं। बरामद वाहनों में से 7 की पहचान कर मालिकों से कनेक्ट कराया जा चुका है।

डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना प्रभारी अमित कुमार मान व चैकी प्रभारी हरौला अभिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना बंटी पुत्र शिवचरण और उसके साथी नसीम उर्फ कंचन पुत्र आलम अंसारी को झुंडपुरा बॉर्डर सेक्टर-1 से चोरी की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। बगिरफ्तारी के बाद दोनों की निशानदेही पर नोएडा व दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से चोरी की गई 15 मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गईं। इनमें से 5 वाहन नोएडा और दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों से संबंधित पाए गए।
डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त बंटी गिरोह का सरगना है, जो पहले इलाके में रैकी कर कालोनियों, सोसाइटियों, कंपनियों व फैक्ट्रियों के आसपास खड़ी मोटरसाइकिल, स्कूटी का लॉक तोड़कर चोरी कर ले जाता था। चोरी के वाहन सुरक्षित स्थानों पर छिपाए जाते थे और बाद में सस्ते दामों पर बेच दिए जाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे चोरी की रकम से अपने शौक और खर्च पूरे करते थे। पुलिस रिकॉर्ड में दोनों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

 

यह भी पढ़ें: दहेज लोभियों ने पार की सभी हदें, विवाहिता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, अब तक ये हुए गिरफ्तार

यहां से शेयर करें