बढ़ती उम्र में समय से जांच और व्यायाम रखेगा फिट, बीपी, शुगर और घुटनों के दर्द कर रहे परेशान

Greater Noida News: उम्र बढ़ने के साथ बीपी, शुगर, घुटनों का दर्द और सांस की समस्या जैसी बीमारियाँ वरिष्ठ नागरिकों को अधिक परेशान करती हैं। फोर्टिस अस्पताल के डॉ. दिनेश कुमार त्यागी ने बताया कि समय पर जांच, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम से बुजुर्ग लंबे समय तक स्वस्थ रह सकते हैं।

उन्होंने कहा कि दवाओं को लेकर बनी गलतफहमी स्वास्थ्य बिगाड़ देती है, जबकि सही इलाज और आधुनिक चिकित्सा जैसे घुटना प्रत्यारोपण व एंजियोप्लास्टी बुजुर्गों को नई उम्मीद दे रहे हैं। डॉ. त्यागी ने अपील की कि 60 वर्ष से ऊपर हर व्यक्ति सालाना हेल्थ चेकअप जरूर कराए और बीमारी से डरने के बजाय समय पर इलाज अपनाए।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका, बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में हेरफेर के आरोपों का मामला

यहां से शेयर करें