वारदात की फिराक में घूम रहे पांच बदमाश हथियारों समेत गिरफ्तार

Noida News: थाना फेस-3 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वारदात की फिराक में घूम रहे पांच शातिर बदमाशों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और तीन चाकू बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीट पुलिसिंग, गोपनीय सूचना और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर पुलिस टीम ने छठ पूजा रोड पर बने शौचालय के पास से अभियुक्तों को दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित यादव पुत्र राजेश यादव, मोहित उर्फ गोलू यादव पुत्र चरन सिंह, प्रवीण यादव पुत्र संतोष यादव, रितिक पुत्र राजेंद्र सिंह और एवन यादव उर्फ पंकज पुत्र सुखवीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में एकत्र हुए थे। ये गिरोह सुनसान जगह पर लोगों को रोककर असलहे के बल पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था।

यह भी पढ़ें: उड़ीसा से गांजा ला रहे दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रक से बरामद हुआ 1 क्विंटल 64 किलो ग्राम गांजा

यहां से शेयर करें