लालच ले रहा जीवन भर की कमाई, जालसाज काट रहे मौज, जानिए कैसे लालच देकर ठगते हैं आपकी कमाई

cyber-insurance

Noida Cyber Crime News: नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में प्रतिदिन कोई न कोई खबर आती ऑनलाइन फ्रॉड हो गया। कहीं कहीं तो लोगों के जीवन भर की कमाई जालसाज अपने खाते में ले लेते हैं और उससे मौज उड़ाते है। पुलिस के हाथों से भी दूर रहते हैं। इन सभी घटनाओं में एक कॉमन चीज़ है लालच। किसी भी व्यक्ति को जालसाज लालच देते हैं और उससे रुपये ठग लेते है। नोएडा में एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया।
ऐसे की ठगी
सेक्टर-128 निवासी बुजुर्ग जैयश जगदीश पटेल से साइबर जालसाजों ने निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर 68 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने खुद को शेयर मार्केट का जानकार बताते हुए जल्द ही कई गुना मुनाफा दिलाने का वादा किया था।
एक डमी एप डाउनलोड करवाकर अलग-अलग बैंक खातों में निवेश के नाम पर रकम ट्रांसफर करवाई। एप पर इस रकम के बदले तेजी से मुनाफे के साथ रकम दिख रही थी। एप पर 5 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया जा रहा था। पीड़ित ने जब यह रकम निकालने की कोशिश की तो ठग और निवेश का दबाव बनाने लगे। संदेह होने पर ठगी की जानकारी हुई।शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर-36 साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऐप कराया डाउनलोड और फिर
बता दें कि 22 जुलाई को उनके पास कथित प्रणिती जैन नाम की महिला ने संपर्क किया था। उसने खुद को शेयर बाजार का एक्सपर्ट बताया था फिर अपने प्लेटफार्म पर पंजीकरण कर शेयर बाजार में कई गुना मुनाफा कमवाने का दावा किया था। जैयश ने बातों में आकर पंजीकरण कर निवेश करना शुरू किया। उन्होंने आठ अगस्त तक 68 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। एप पर मुनाफे के साथ रकम 5.99 करोड़ रुपये दिख रही थी। जमा पूंजी खत्म होने पर जैयश ने रकम निकालनी चाही तो ठगों ने और रकम निवेश करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। रकम का 15 प्रतिशत कैपिटल गेन और 5 प्रतिशत सर्विस चार्ज के रूप में जमा करने के लिए कहा गया। इस पर जैयश को संदेह हुआ तो उन्होंने असमर्थता जताई। फिर साइबर जालसाजों ने संपर्क तोड़ लिया। साइबर क्राइम थाना पुलिस की जांच में सामने आया है कि ठगों ने 68 लाख में से 41 लाख रुपये तमिलनाडु के वनथा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में ट्रांसफर कराए जबकि शेष रकम अन्य बैंक खातों में जमा कराई। थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है।

 

बाज नहीं आ रहे ठेकेदार, बार बार जा रही लोगों की जान, सीईओ ने दी चेतावनी

यहां से शेयर करें