Noida News: नोएडा प्राधिकरण लगातार गांव की जमीन पर बनाए जा रहे फ्लैट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और पीजी जैसी गतिविधियों पर जल्द ही बुलडोजर चलाने वाला है। ये बुलडोजर उस जमीन पर चलेगा जहाँ प्राधिकरण कि कब्जा प्राप्त जमीन पर अवैध तरीके से फ्लैट बना दिए गए हैं। इसमें सलारपुर, भंगेल, हाजीपुर बरोला, सुल्तानपुर, वाजिदपुर, सोरखा और सर्फाबाद समेत नोएडा के दर्जनों गांव है, जहाँ भू माफियाओं ने प्राधिकरण की कब्जा प्राप्त जमीन पर अतिक्रमण किया। उसके अलावा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर भी कब्जा करके बड़ी बड़ी इमारतें बना दी।
प्राधिकरण के सीईओ ने कहा
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम कहते हैं कि जो भी लोग इस तरह की गतिविधि कर रहे हैं, उनके खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण कदम उठाने जा रहा है तो चलेगा ही ऐसे मामलों में प्राधिकरण की ओर से मुकदमे भी दर्ज कराए जाएंगे। खासकर उन लोगों के खिलाफ़ जिन्होंने प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा करके अवैध निर्माण किया है। बता दें कि इससे पहले प्राधिकरण की ओर से सभी अखबारों में गांव और खसरों नंबर के साथ विज्ञापन प्रकाशित कराए गए। जिसमें बताया गया कि इन खसरा नंबर पर किए गए निर्माण पूरी तरह अवैध है। इस निर्माण को खुद हटा लें नहीं तो प्राधिकरण हटाएगा और हटाने के एवज में आने वाला खर्चा भी अवैध निर्माण करने वाले से ही वसूला जाएगा।
यह भी पढ़े : जेपी के करीब 17 हजार बायर्स को जल्द मिलेगी राहत, सुरक्षा ग्रुप से मांगा जवाब

