स्नैचिंग करने वाले तीन लुटेरे हुए गिरफ्तार, घटनाओं में इस्तेमाल की गई, बाइक समेत मोबाइल फोन बरामद

Noida News: थाना सैक्टर 39 पुलिस ने मोबाईल फोन/वाहन चोरी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है,कब्जे से 13 मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनियों व एक मोटर साईकिल हीरो स्पैलेण्डर घटनाओं में प्रयोग की जाने वाली बरामद की है।
थाना सैक्टर 39 के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम आशू कन्नोजिया पुत्र रामकिशोर कन्नोजिया , शिवा उर्फ राजू उर्फ गौतम पुत्र चन्द्रवीर, अभिषेक पुत्र रमेश को स्टेलर ग्रीन पार्क के पीछे वाली रोड सैक्टर 43 से गिरफ्तार किए है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गएअभियुक्त  बरामद मोटर साईकिल हीरो स्पैलेण्डर पर सवार होकर सुनसान रास्तो पर आने जाने वाले लोगो से फोन स्नैचिंग करना व बस स्टैण्ड आदि भीड भाड वाले इलाकों से मोबाईल चोरी करके उन मोबाईलों को दिल्ली चोर बाजार में बेच देते है, और उन मोबाईलों को बेचने पर जो रुपये हमे प्राप्त होते है उन्हे  हम लोग आपस में बाट लेते है और उनसे हम अपनी नशे आदि की पूर्ति करते है।

सेविंग अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस 5 गुना तक बढ़ाया, नए खातों पर भी यह नियम लागू, पढ़िये पूरी ख़बर

यहां से शेयर करें