Noida Authority News: सेक्टर 46 व 47 से होते हुए सेक्टर 99 व 100 को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू होना है, लेकिन प्राधिकरण के कुछ इंजीनियर्स की मिलीभगत से इस सड़क को 45 मीटर चौड़ी करने की बजाय 21 मीटर चौड़ी करने पर योजना तैयार की जा रही ह। जैसे ही ये बात स्थानीय निवासियों के कानों तक पहुँची तो उन्होंने तुरंत इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट से प्राधिकरण इस पूरे खसरा नंबर पर जीता है और इसी जमीन पर 45 मीटर चौड़ी सड़क निकालनी हैं, लेकिन कुछ इंजीनियर्स कब्जाधारियों से मिलीभगत करके सड़क को कम चौड़ी कर दोनों तरफ अतिक्रमण करके दुकानें बनाना चाहते हैं। यही कारण है कि अब स्थानीय निवासियों ने सीईओ लोकेश एम को पत्र लिखा है।
सीईओ को लिखा पत्र
पत्र में कहा गया है हमारे संज्ञान में आया है, कि सेक्टर 46, 47, 48, 99 व 100 का वोडा महादेव एवं यूनीटेक के मध्य लगभग 200 मीटर का जो मार्ग अवरूद्ध था, मा० सर्वोच्च न्यायालय के दिनांक 21.11.2024 को पारित आदेशानुसार उस मार्ग को नोएडा वासियों के सुविधा के लिए बनाया जा रहा है। हम सभी यह जानते है कि नोएडा मास्टर प्लान 2031 में यह मार्ग 45 मीटर चैड़ा प्रस्तावित है, जो कि इससे पहले और बाद में इतनी ही चैड़ाई में बना हुआ भी है। हमें कुछ सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि अब इस प्रस्तावित मार्ग की चैड़ाई 45 मीटर के स्थान पर 21 मीटर तक सीमित की जा रही है। जो कि मास्टर प्लान में प्रस्तावित सड़क की चैड़ाई 45 मीटर से आधी से भी कम है। अगर ऐसा होता है तो यह भविष्य में नोएडा वासियों के लिए सुविधा नहीं बल्की समस्या बन जायेगी, क्योकि 45 मीटर से आ रहे ट्राफिक को 21 मीटर पर डाल दिया जायेगा। इससे अनावश्यक जाम की स्थिति उत्पन्न होगी और दुर्घटनाऐं भी हो सकती है। अतः आपसे से निवेदन है कि नोएडा में रहने वाले लोगों की आवश्यकताओं एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसा कार्य न होने दें जोकि बाद में नासूर बने। हमें आशा है कि आप हमारे निवेदन का उचित संज्ञान लेते हुए, इस निवेदन पर तत्काल प्रभावी एवं उचित कार्यवाही करेंगे और मास्टर प्लान के अनुसार प्रस्तावित सड़क की चैड़ाई 45 मीटर के अनुसार ही बनायेगे।

