यूपी पुलिस दूरसंचार विभाग में 1494 कर्मियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस दूरसंचार विभाग में चयनित 1494 नवचयनित कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इससे पहले डीजीपी राजीव कृष्ण ने सीएम योगी को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया।

Uttar Pradesh News

60244 सिपाहियों की भर्ती के बाद अब पुलिस दूरसंचार विंग को मजबूती
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पुलिस के आधुनिकीकरण की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। इससे पहले 60244 सिपाहियों की भर्ती के बाद अब दूरसंचार विंग में रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें से 1314 सहायक परिचालक और 120 कर्मशाला कर्मचारियों का चयन किया गया है।

पुलिस को मिल रही बेहतर सुविधाएं, हर स्तर पर हो रहा सुधार: योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यूपी पुलिस अपने ही प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। पहले मिलिट्री और अर्धसैनिक बलों के ट्रेनिंग सेंटर किराए पर लेने पड़ते थे, लेकिन अब हमने प्रदेश की ट्रेनिंग क्षमता को स्वयं विकसित किया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस को बेहतर आवासीय सुविधाएं भी दी जा रही हैं। कई जिलों में जहां पहले पुलिस लाइन नहीं थी, वहां अब निर्माण कराया गया है।

कमिश्नरी प्रणाली को मिला विस्तार, सात जिलों में लागू व्यवस्था
सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 1970-71 से यूपी में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली की मांग की जा रही थी, जिसे हमारी सरकार ने अमल में लाया। आज सात जिलों में यह व्यवस्था सफलतापूर्वक संचालित हो रही है, जिससे पुलिसिंग व्यवस्था अधिक प्रभावी हुई है।

यूपी पुलिस बनी देश के लिए उदाहरण
मुख्यमंत्री ने कहा, *”आज उत्तर प्रदेश की पुलिस पूरे देश के लिए एक उदाहरण बन चुकी है। महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता के चलते कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से सफल रहा।”* उन्होंने कहा कि पुलिस को आम नागरिक के प्रति संवेदनशील बनना होगा, तभी जनता का विश्वास मजबूत होगा।

महिलाओं की सहभागिता और अग्निवीरों की भर्ती पर भी दिया ज़ोर
सीएम योगी ने कहा कि यूपी पुलिस में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने का सपना अब साकार हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस बल में 20 फीसदी पदों पर अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी, जिसमें युवाओं को उनके चुने गए ट्रेड में अवसर मिलेगा।

नवचयनित कर्मियों को ईमानदारी और निष्ठा की नसीहत
मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पाने वाले कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही है, इसमें न किसी को पैसा देना पड़ा और न किसी सिफारिश की जरूरत पड़ी। सरकार को भी यही उम्मीद है कि सभी नवचयनित कर्मी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ जनता की सेवा में समर्पित रहेंगे।

Uttar Pradesh News

यहां से शेयर करें