Dadri News: कारगिल विजय दिवस पर जलूस व वीर जवानों का होगा सम्मान, भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कार्यक्रम को लेकर की वर्चुअल बैठक

Dadri News: भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं संग समीक्षा बैठक की। बैठक में 26 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की गई।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि 26 जुलाई को तिलपता स्थित भाजपा कार्यालय पर कारगिल विजय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कारगिल युद्ध में शामिल रहे वीर जवानों को सम्मानित किया जाएगा।
शाम 5 बजे तहसील परिसर दादरी से ब्लॉक कार्यालय स्थित शहीद स्मारक तक एक विशाल जलूस निकाला जाएगा। इस आयोजन में जिले की मंडल इकाइयों, मोर्चों और प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाना है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 27 जुलाई (रविवार) को हर बूथ पर दो विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें जनसंपर्क और जनजागरूकता पर विशेष जोर रहेगा।

Dadri News: पुलिस ने तमंचे के साथ युवक को दबोचा

यहां से शेयर करें