Noida News: थाना फेस-1 पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर फैक्ट्री से चोरी किए गए भारी मात्रा में एल्युमिनियम सामान और एक अवैध चाकू बरामद किया है। आरोपी के कब्जे और निशानदेही पर कुल 440 किलोग्राम वजनी एल्युमिनियम के एलीमेंट्स, सैगमेंट्स और डाई जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपये आंकी गई है।
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना फेस-1 पुलिस टीम ने सोमवार को बोबी कुमार पुत्र गोरीशंकर को डी-15 सेक्टर-8 के सामने से गिरफ्तार किया। वह हाल ही में जी-18 सेक्टर-3 स्थित एक कंपनी से एल्युमिनियम एलीमेंट्स और डाई की चोरी कर चुका था।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी की निशानदेही पर सेक्टर-4 स्थित पार्क के पास बने एक खोखे के पीछे से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया, जिसमें
225 बड़े एल्युमिनियम एलीमेंट/सैगमेंट, 260 छोटे एलीमेंट/सैगमेंट, अन्य मिश्रित एल्युमिनियम सामान (करीब 70 किलो वजन), एक भारी डाई और एक अवैध चाकू शामिल हैं।
इस बार भी उसने चोरी के माल को किराए के ठेले की मदद से सेक्टर-4 पार्क के पास बने खोखे के पीछे छिपाकर रखा था, ताकि मौका मिलने पर उसे बेच सके।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजने की तैयारी कर ली है। मामले में आगे की जांच जारी है।
Noida News: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, तीसरा गिरफ्तार

