Lucknow News: दिल दहलाने वाली घटना, मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की 5 साल मासूम बेटी की हत्या

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसी सनसनीखेज और दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी 5 साल की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी, सिर्फ इसलिए क्योंकि बच्ची ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इतना ही नहीं, हत्या के बाद दोनों ने शव के पास ही रात बिताई, शराब पी और खाना खाया।
यह भयावह वारदात लखनऊ के लालबाग इलाके के खंदारी बाजार स्थित एक अपार्टमेंट में हुई। पुलिस जांच के अनुसार, आरोपी महिला रोशनी का अपने पति शाहरुख के दोस्त उदित के साथ अवैध संबंध था। उदित और शाहरुख की दोस्ती आठ साल पुरानी थी, और मासूम बेटी उदित को ‘उदित चाचू’ कहकर पुकारती थी। घटना के दिन बच्ची ने मां और उदित को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। डर था कि बच्ची यह बात अपने पिता को न बता दे इसलिए, रोशनी और उदित ने मिलकर मासूम का गला घोंट दिया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने पहले बच्ची के पेट पर पैर रखकर दबाया और फिर रूमाल से मुंह दबाकर उसकी हत्या की। मासूम की नाक से खून निकलने लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हैरानी की बात यह है कि रोशनी ने इस हत्या का इल्जाम अपने पति शाहरुख पर लगाने की कोशिश की। उसने पुलिस को बताया कि शाहरुख ने ही बच्ची की हत्या की। हालांकि, पुलिस की गहन जांच में सच्चाई सामने आ गई। कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने साफ कर दिया कि शाहरुख उस समय घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं था। शाहरुख की टांग में रॉड लगी होने के कारण वह चलने में भी असमर्थ था, जिससे उस पर लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद साबित हुए।
उसने बताया, “मेरी बेटी मुझसे बहुत प्यार करती थी। वह मेरे साथ रहना चाहती थी, लेकिन रोशनी ने ऐसा नहीं होने दिया। उदित को मैं आठ साल से दोस्त मानता था, लेकिन उसने मेरी बच्ची की जान ले ली। मैं दो दिन से खाना भी नहीं खा पाया हूँ।” शाहरुख का दर्द सुनकर हर किसी की आँखें नम हो गईं।

पुलिस ने रोशनी और उदित को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची की हत्या घटना के 36 घंटे पहले हुई थी। मामले की गहन जांच जारी है, और पुलिस अन्य संभावित पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।
इस घटना ने न केवल लखनऊ, बल्कि पूरे देश में लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना समाज में नैतिकता और पारिवारिक रिश्तों पर गंभीर सवाल उठाती है।

Supreme Court News: मधु किश्वर बनाम बिहार राज्य, आदिवासी महिलाओं को मिला उत्तराधिकार का अधिकार

यहां से शेयर करें