Greater Noida Crime News: कभी कभी कर्ज लेना लोगों के लिए भारी पड़ जाता है खासतौर से साहूकारों से जिनका ब्याज इतना अधिक होता है कि कर्ज चुकाने के बाद भी मूलधन रह जाता है ऐसा ही मामला उस वक्त देखने को मिला जब ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति ने कर्ज से परेशान होकर जहर पी लिया।
दरअसल, एनआरआई रेजिडेंसी सिटी में रहने वाले फरमान नामक प्रॉपर्टी डीलर ने कर्ज के दबाव में आकर जहर पी लिया। परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। समय रहते इलाज शुरू होने से कारोबारी की जान बची है। अब इस मामले में बीटा-2 कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।
लिया था 50 लाख का कर्ज
पीड़ित फरमान का आरोप है कि उसने करीब 50 लाख रुपये उधार लिए थे। इस रकम के एवज में मूलधन से भी ज्यादा ब्याज चुका दिया। रकम को चुकाने के लिए वह अपना घर, प्लॉट तक बेच चुका है। बावजूद कर्जदार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। आत्महत्या के प्रयास से पहले सुसाइड नोट में लिखा है कि बॉबी, शहदत, सोनू फागना और संदीप खरी लगातार उसे धमकी दे रहे थे और दबाव बना रहे थे। मानसिक दबाव में आकर ऑल आउट कीटनाशक पी लिया। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि जानकारी के मुताबिक, फरमान सैफी ने करीब पांच वर्ष पूर्व कुछ लोगों से सवा करोड़ रुपये उधार लिए थे।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा आरोपः केन्द्र सरकार कर रही उनको दबाने की कोशिश

