ग्रेटर नोएडा। महिलाओ ंकी सुरक्षा के लिए पुलिस तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। कुछ स्थानों पर महिलाओं में जागरूकता फैलाने के लिए कुछ स्थानों पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
थाना जारचा क्षेत्र में ग्राम कलौंदा के वत्सराज स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज मे एंटी रोमियो स्क्वाड के साथ कॉलेज की बालिकाओं तथा बालकों के साथ बातचीत की गई। इस दौरान उनके प्रश्नों तथा विचारों को सुना गया।
कॉलेज के बच्चों को एंटी रोमियो स्क्वाड के बारे में जानकारी दी गई। विशेष रुप से बालिकाओं को 1090 वुमेन पावर लाइन के बारे में भी जानकारी दी गई तथा उन्हें चुप्पी तोडऩे तथा खुलकर बोलने के बारे में जागरुक किया गया। बालिकाओं को एंटी रोमियो स्क्वाड के मोबाइल नंबर भी दिए गए।