Jeffrey Epstein Case: माइक जॉनसन की फाइलें सार्वजनिक करने की मांग, ट्रंप ने बताया ‘बोरिंग’

Washington News: अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के स्पीकर माइक जॉनसन ने मंगलवार को न्याय विभाग से यौन अपराधी जेफरी एप्सटाइन से जुड़ी सभी फाइलें और जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने इस मामले में पारदर्शिता की वकालत करते हुए कहा कि वह गिलेन मैक्सवेल को कांग्रेस में गवाही देने के लिए भी समर्थन करते हैं। जॉनसन ने न्याय विभाग की अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी से अपील की कि वह इस मामले में सभी दस्तावेजों को जनता के सामने लाएं क्योंकि लोग सच जान सकें।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘बोरिंग’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि जेफरी एप्सटाइन केस से जुड़ी सभी ‘सही और विश्वसनीय’
जेफरी एप्सटाइन, जो एक कुख्यात यौन अपराधी थे, की 2019 में जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। उनकी कथित ‘क्लाइंट लिस्ट’ और इससे जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। इस मुद्दे पर डेमोक्रेटिक नेता अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज (AOC) ने भी ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा था कि राष्ट्रपति पद पर एक ऐसे व्यक्ति का होना, जिस पर यौन अपराधों के आरोप हैं, इस मामले की जांच में बाधा बन रहा है।
न्याय विभाग ने पहले भी कहा था कि एप्सटाइन के पास कोई ऐसी ‘क्लाइंट लिस्ट’ नहीं थी जो मशहूर हस्तियों या अधिकारियों को उनकी सेक्स ट्रैफिकिंग गतिविधियों से जोड़ती हो। फिर भी, इस मामले में पारदर्शिता की कमी को लेकर जनता में रोष बढ़ता जा रहा है।

जॉनसन ने ‘फॉक्स न्यूज संडे’ पर कहा, “हमें पारदर्शिता की जरूरत है। सभी जानकारी को सामने लाया जाना चाहिए ताकि जनता खुद फैसला कर सके।” उनकी इस मांग को कई लोगों ने समर्थन दिया है, लेकिन कुछ रिपब्लिकन सांसदों द्वारा हाल ही में एप्सटाइन फाइलों को 30 दिनों के भीतर सार्वजनिक करने के प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

Jharkhand News: सरकारी ठेके पर भ्रष्टाचार का आरोप, चूहों ने गटक ली 800 बोतल शराब?

यहां से शेयर करें