Noida News: समाजवादी पार्टी नोएडा इकाई का प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मिलने पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की विकास संबंधी समस्याएं और किसानों की लंबित मांगें उठाना चाहता था, लेकिन सीईओ की अनुपस्थिति में वार्ता ओएसडी क्रांति शेखर से हुई।
प्रारंभ में प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता से इनकार किया, लेकिन उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर एक सप्ताह के भीतर फिर से बैठक कराने की बात पर सहमति बनी। सपा नेताओं ने पूर्व में दिए गए ज्ञापन की प्रति भी सौंपकर गांवों की समस्याओं से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल में सुनील चौधरी, जयकरण सिंह, विकाश यादव, बबलू चौहान, मनोज चौहान रामवीरयादव, बीरपाल प्रधान, मो नौसाद, योगेश भाटी, बीरपाल अवाना, शालिनी खारी, राम सेहली बोध, बबली शर्मा, राणा मुखर्जी, सतवीर यादव, सोनू त्यागी, लोकेश यादव, शेखर यादव, बीर बहादुर, संजय, अनूप सिंह आदि मौजूद रहे।
Noida News: यूनिवर्सिटी क्षेत्र में चला चेकिंग अभियान, ओवरलोड ट्रक सीज

