भाजपा ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर पर पौधारोपण एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि
ghaziabad news भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल के नेतृत्व में रविवार को संगठनात्मक अभियान “बूथों पर मन की बात” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस को श्रद्धांजलि स्वरूप प्रत्येक बूथ पर उनका चित्र लगाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं उनके बताए राष्ट्रवादी विचारों और मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया गया। साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर 10-10 पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा (इंदिरापुरम मंडल) ने कहा कि “मन की बात आज एक आंदोलन बन चुका है, जो जनसंवाद, राष्ट्र निर्माण और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देता है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान दोनों ही हमें राष्ट्र एवं पर्यावरण के प्रति हमारे कर्तव्यों की याद दिलाते हैं।
सांसद अतुल गर्ग (कविनगर मंडल) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ‘मन की बात’ ने देश के नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर समाज को सकारात्मक दिशा दी है। यह संवाद आज गांव-गांव, गली-गली तक पहुंच चुका है। आज का पौधारोपण अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के रूप में न केवल पर्यावरण रक्षा का संकल्प है, बल्कि अपनी मां व मातृभूमि के प्रति श्रद्धांजलि भी है।
महापौर सुनीता दयाल (राजनगर मंडल) ने कहा कि आज जब हम ‘मन की बात’ जैसे भावनात्मक और सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़े विषयों पर संवाद कर रहे हैं, तब पौधारोपण जैसे अभियान न केवल पर्यावरण की रक्षा का प्रतीक हैं, बल्कि मां के प्रति हमारी श्रद्धा को भी दर्शाते हैं। भाजपा कार्यकर्ता जनसेवा, पर्यावरण सेवा और राष्ट्रसेवा के इस संगम को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की एकता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया:त्यागी
विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए जो सर्वोच्च बलिदान दिया, उसे याद करते हुए ‘मन की बात’ के माध्यम से हम उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। साथ ही, पर्यावरण के प्रति यह सामूहिक प्रयास भावी पीढ़ियों को हरियाली भरा भविष्य देने की दिशा में मजबूत कदम है।
पीएम ‘मन की बात’ कार्यक्रम का संदेश जनमानस तक पहुंचा रहे हैं: संजीव शर्मा
विधायक संजीव शर्मा (प्रताप विहार मंडल) ने कहा कि “आज का दिन हमारे लिए विशेष है, जब एक ओर हम प्रधानमंत्री जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के संदेशों को जनमानस तक पहुंचा रहे हैं, दूसरी ओर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महान राष्ट्र नायक को याद कर राष्ट्रवाद को सशक्त कर रहे हैं।

ghaziabad news

