प्रदूषण जांच केंद्र होंगे ऑनलाइन

नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण बढ़ाने में यहां चलने वाले वाहन भी एक सबसे बड़ा कारण है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत समस्त उत्तर प्रदेश में प्रदूषण जांच केंद्रों को कंप्यूटराइज व्यवस्था से जोड़कर ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हर जिले के प्रदूषण केंद्रों को जोड़ा जाएगा। प्रदूषण जांच केंद्रों के स्वामियों के साथ समन्वय स्थापित करके सुनिश्चित किया जाएगा। संचालित हो रहे प्रदूषण जांच केंद्रों में बिजली कनेक्शन नेट, कनेक्टिविटी कंप्यूटर, कैमरा, प्रिंटर एवं पावर बैकअप आदि की व्यवस्था तुरंत कराई जाए ताकि ऑनलाइन करने में कोई समस्या ना हो।

यहां से शेयर करें