मातृ दिवस पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का भावुक संबोधन

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मातृ दिवस पर मां और डॉक्टरों के योगदान को किया सम्मानित
new delhi news  मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मां और डॉक्टर दोनों ही जीवन की सच्चे संरक्षक, उपचारक और नि:शब्द योद्धा होते हैं। उन्होंने यह बातें रविवार को मातृ दिवस के अवसर पर आयोजित महिला डॉक्टरों के सम्मेलन और वार्षिक सम्मान समारोह में कहीं। यह समारोह इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में डॉक्टर मौजूद रहे। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने मातृ दिवस के अवसर पर एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि नमन उस आदि शक्ति को, जिसे हम श्रद्धा से मां कहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समारोह में शामिल होना उनके लिए अत्यंत भावुक और मन को आनंदित करने वाला अनुभव रहा है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर और मां के बीच एक अनोखा रिश्ता होता है। दोनों ही जीवन की सच्ची संरक्षक और नि:शब्द योद्धा होती हैं। उन्होंने इस विशेष दिन पर सभी माताओं को उनके प्रेम, बलिदान और अनमोल देखभाल के लिए दिल से सम्मान और आभार प्रकट किया।
मां: ममता, धैर्य और त्याग की मूरत: सीएम गुप्ता 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उस ममता, धैर्य और त्याग को प्रणाम करते हैं, जिसने हमें जन्म दिया, चलना सिखाया और हर संघर्ष में हमारी सबसे मजबूत ढाल बनकर खड़ी रही। उन्होंने यह भी कहा कि मां केवल जीवन की शुरूआत नहीं करती, वह जीवन को संवारती है। मां धरती सी सहनशील, आकाश सी विस्तृत और पर्वत सी अडिग होती है।
वीर माताओं का भी किया स्मरण 
मुख्यमंत्री ने मातृत्व के सम्मान के साथ उन वीर माताओं को भी याद किया, जिनके सपूत और बेटियाँ देश की सीमाओं पर तैनात हैं और भारत माता की सेवा में अडिग और समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि मातृ दिवस के इस विशेष अवसर पर हमें उन माताओं का भी अभिनंदन करना चाहिए, जिन्होंने अपने बच्चों को देश सेवा के लिए समर्पित किया है।

new delhi news

यहां से शेयर करें