बाइक बोट कंपनी के रुपए डबल करने के फार्मूले पर शक

नोएडा। मोटरसाइकिल खरीद कर उसे किराए पर चला कर 65000 के बदले एक साल के अंदर 120000 का दावा करने वाली बाइक बोर्ड कंपनी पर लोगों को शक होने लगा है। सरकारी विभागों की रडार पर कंपनी आ चुकी है। कई अधिकारी केवल यही सोच रहे हैं कि आखिर कंपनी लोगों को एक साल में दोगुना रुपये कैसे करके दे रही है। सेक्टर-2 स्थित एक बी-61 फस्र्ट फ्लोर में बाइक बोट कंपनी का दफ्तर है। इसके अलावा कंपनी ने गांव चिटहेरा के पास बाइक खड़ी करने के लिए एक हेड ऑफिस बनाया है।

बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा में कुछ इलाकों में मोटरसाइकिल जरूर चलती है। लेकिन कितना कमाती है इस बारे में कोई रिकॉर्ड नहीं है। इस संबंध में जय हिन्द जनाब ने कंपनी के मालिकों से संपर्क किया लेकिन उपलब्ध ना हो सके। आशंका जताई जा रही है कि लोगों से हजारों करोड़ रुपए लेने के बाद कंपनी भाग सकती है। इसी दौरान वेबसाइट पर दर्शाए गए नंबर 9625291620 पर फोन किया गया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने नाम तो नहीं बताया लेकिन कहा कि हम किसी से पैसा नहीं ले रहे हैं।

यहां से शेयर करें