muradnagar news गंगानगर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय कला दिवस पर कला अध्यापक व एनसीसी आॅफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने सुंदर चित्र उकेर कर देशवासियों को बधाई दी। डॉक्टर अमित कुमार ने अपनी तूलिका व रंगों के माध्यम से नृत्य करते पुरुष व स्त्री का मनमोहक चित्र उकेरा।
डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कला दिवस हर साल 15 अप्रैल को कलात्मक कृतियां और समाज के बीच संबंधों को मजबूत करने,कलात्मक अभिव्यक्तियों की विविधता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सतत विकास में कलाकारों के योगदान को उजागर करने के लिए मनाया जाता है। यह दिन महान चित्रकार लियोनार्दो डॉ विंची के जन्मदिन के सम्मान में भी मनाया जाता है। इससे पूर्व डॉक्टर अमित कुमार पीपल के पत्ते, चाक, चावल,राजमा, सरसों के दाने पर भी विभिन्न प्रकार के चित्र बना चुके हैं तथा विभिन्न संस्थाएं अनोखी कला के लिए उन्हें पुरस्कृत भी कर चुकी हैं साथ ही डॉ अमित कुमार गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।
श्री हंस इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने अंतरराष्टÑीय कला दिवस पर उकेरा सुंदर चित्र
