गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने नोएडा-ग्रेनो में काफी समय से लंबित मेट्रो प्रोजेक्ट और जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाली एक्सप्रेसवे परियोजना का मुद्दा लोकसभा में उठाया। इससे पहले भी उन्होंने बिल्डर- बायर्स के मुद्दों को भी उठाया था, जिससे काफी गति मिली थी और लोगों की रजिस्ट्री का कार्य भी शुरू हुआ था। हालांकि एक बार फिर से मुद्दा उठने के बाद होम बायर्स को उम्मीद है कि उनकी समस्या का हल पूरी तरह हो जाएगा। जिसे उनमें खुशी का माहौल है।
संसद डा महेश शर्मा बोले
संसद डा महेश शर्मा बोले ने कि नोएडा-ग्रेनो एनसीआर का महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जोकि विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कालिंदीकुंज से यमुना एक्सप्रेसवे तक पुश्ता रोड पर प्रस्तावित एक्सप्रेसवे का निर्माण जल्द शुरू हो, ताकि लोगों को नोएडा एयरपोर्ट जाने के दौरान जाम का सामना न करना पड़े।
उन्होंने सदन में कहा कि ग्रेनो वेस्ट में मध्यमवर्गीय छात्र रहते हैं। लगभग 8 लाख से अधिक की जनसंख्या वहां रहती है। यहां इसको बसाते समय यह कहा गया कि यहां भविष्य में मेट्रो भी आएगी, लेकिन अभी तक मेट्रो परियोजना की शुरुआत नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. लोकेश एम से जानकारी प्राप्त की है कि यूपी सरकार ने अपने हिस्से का अंश भारत सरकार को दे दिया है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से शहरी विकास मंत्रालय में यह फाइल लंबित है। उन्होंने आग्रह किया कि तत्काल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो परियोजना पर कार्रवाई की जाए।