डीएम का सभी विभागों के अफसरों को निर्देश: लंबित प्रकरणों निर्धारित समय अवधि में करें निस्तारण

Greater Noida। राजस्व विभाग में लंबित चल रहे प्रकरणों का निर्धारित समय अवधि में निस्तारण कराने एवं आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित हो सके इस उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (District Magistrate Manish Kumar Verma) ने कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिलाधिकारियों, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के साथ राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी एसडीएम एवं तहसीलदार अपने-अपने न्यायालय में लंबित चल रहे प्रकरणों का अभियान चलाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों से कहा कि अभियान चलाकर तहसीलों में लंबित चल रहे धारा 24, 33, 98, 80, 116 के प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय अवधि में कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा तहसीलों में प्राप्त होने वाले आय, जाति, सामान्य निवास प्रमाण पत्रों के आवेदनों को एक निर्धारित समय अवधि में तैयार करते हुए आवेदक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसीलों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप निस्तारण करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि आइ.जी.आर.एस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण करते समय गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि फीडबैक के दौरान शिकायतकर्ता से संतोष जनक फीडबैक प्राप्त हो सके। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, डिप्टी कलेक्टर विवेक भदोरिया तथा जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें: Noida: सीएसआर फंड का आमजन की भलाई के लिए प्राधिकरण कर रहा इस्तेमाल

यहां से शेयर करें