न्यू नोएडा के गांव वालों की आने वाली है मौजः मुआवजे की दरों का होगा ऐलान

New Noida: गजियाबाद के लालकुंआ से खुर्जा के बीच 80 गांवों की जमीन पर बनने वाले न्यू नोएडा यानी दादरी- नोएडा-गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन में किसानों की मौज आने वाली है। नोएडा प्राधिकरण ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। मुआवजे की दरों का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि प्राधिकरण की 27-28 मार्च को होने वाली बोर्ड बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। प्राधिकरण का लक्ष्य है कि अगले वित्तीय वर्ष में किसानों से आपसी समझौते के आधार पर न्यू नोएडा में जमीन लेने की शुरुआत कर दी जाएगी। इसके लिए बजट में एक हजार करोड़ रुपये आरक्षित करने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखने के लिए तैयार किया गया है।

इस प्रकार से तय होंगी दरें
बताया जा रहा है कि न्यू नोएडा में जमीन दरों के लिए प्राधिकरण ने स्टडी कारई है। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र की दरें देखी गई हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर की जमीन के रेट में अंतर है। बुलंदशहर की जो जमीन दरें हैं उन पर स्थानीय किसान जमीन देने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। यही कारण है कि न्यू नोएडा के लिए अलग से जमीन की दरें तय करने का फैसला लिया गया है।

सिकंदराबाद से होगी शुरूआत
प्राधिकरण अफसरों के अनुसार जमीन अधिग्रहण की शुरुआत सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के पास जोखाबाद और सांवली गांव के सामने से करने की तैयारी में है।

 

यह भी पढ़े : महर्षि आश्रम की जमीन को लेकर उठ रहे विवाद, कब्जा करने को लेकर दो पक्ष आमने सामने, जानिए किस जमीन की खरीद फरोत पर लगी है रोक

यहां से शेयर करें