Currency Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 654.271 अरब डॉलर पर

Currency Reserves:

Currency Reserves: नई दिल्ली/मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 मार्च को समाप्त हफ्ते में 30.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 654.271 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 15.267 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 653.966 अरब डॉलर हो गया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 14 मार्च को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 654.271 अरब डॉलर रहा है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 15.267 अरब डॉलर बढ़कर 653.966 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

Currency Reserves:

विदेशी मुद्रा भंडार में यह बढ़ोतरी पिछले दो वर्षों में किसी एक सप्ताह में आया सबसे तेज उछाल था। आंकड़ों के मुताबिक 14 मार्च को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां 9.6 करोड़ डॉलर घटकर 557.186 अरब डॉलर रह गईं। इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 6.6 अरब डॉलर बढ़कर 74.391 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 5.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.262 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 28.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.431 अरब डॉलर रहा। इससे पहले सितंबर, 2024 के अंत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 704.88 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

Kanpur Metro: सीएमआरएस द्वारा एनओसी मिलने के बाद शहरवासी कर सकेंगे भूमिगत मेट्रो में सफर : सुशील कुमार

Currency Reserves:

यहां से शेयर करें