ghaziabad news मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति 2019 के तहत जनपद स्तरीय कलस्टर सुविधा इकाई की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में कृषि निर्यात की अपार संभावनाएं है।
उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा कृषकों व अन्य हितधारकों को नीति के बारे में अवगत कराया जाए। बैठक में जनपद स्तरीय कलस्टर सुविधा इकाई की सदस्य एवं सचिव योगिता ने उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति 2019 के प्रोत्साहनों एवं नीति का विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए कृषकों के कलस्टर निर्माण पर प्रोत्साहन राशि प्राप्त की जा सकती है।
इस मौके पर उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आदि के अलावा जनपद के प्रगतिशील एफपीओ ओएस शुगरकेन भोजपुर, प्रोडयूसर कंपनी एवं इनविक्टस फार्मर प्रोडयूसर कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
ghaziabad news