पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने नगर निगम कार्यालय पंचकूला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए 10 मार्च को पंचकूला नगर निगम की हाऊस मीटिंग में पेश होने वाले एजेंडे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बार पंचकूला के लिए 284 करोड रुपए का बजट वर्ष 2025- 26 के लिए पेश किया जाएगा जबकि पिछले साल यह बजट 260 करोड रुपए का था। उन्होंने कहा कि पंचकूला शहर को स्वच्छ एवं स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर उनके द्वारा प्रयास किया जा रहेगा।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कुलभूषण गोयल ने कहा कि जिन ई रिक्शा के स्क्रेप होने और उनकी खरीद में हुए घोटाले के मुद्दे को उठाया जा रहा है उनकी खरीद उनके कार्यकाल से पहले हुई थी उन्होंने कहा कि उनकी रिक्शा को बनाकर उन्हें इस्तेमाल करने की जब उनके कार्यकाल के दौरान बात हुई तो यह पाया गया कि उनकी रिक्शा में लगी बैटरी और उन्हें बनाने में जितना खर्च लगेगा उसे बेहतर या होगा कि नई गाड़ियों की खरीद की जाए और अन्य वाहनों से कूड़े का उत्थान किया जाए उन्होंने कहा कि हमारे समय में जो भी वहां खरीदे गए हैं या जो भी मशीनरी खरीदी गई है वह सही रूप से कम कर रही है उन्होंने यह भी कहा कि जो घोटाले की बात नगर निगम पंचकूला में कहीं जा रही है वह उनके कार्यकाल में नहीं हुई है उनके कार्यकाल से पहले हुई है।
उन्होंने कहा कि पंचकूला शहर में बहुत सी कलोनियां बसी हुई हैं जिसमें राजीव कलोनी, इन्दरा कलोनी, खडक मगोली व गांधी कॉलोनी मुख्य हैं। इन कॅलोनियों में जो लोग वंहा पर 20 सालों से ज्यादा रह रहे हैं, को सरकार ने जो नई पोलिसी बनाई है, उसके अनुसार 2004 के कोलेक्टर रेट के आधार पर एक मरले के प्लॉट दे दिये जाएं तथा बाकी को वहां से उठा दिया जाए। गांव सकेतड़ी के पास मानव कलोनी बसी हुई है और उसे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने अधिग्रहण कर रखा है, उस कॉलोनी को अधिग्रहण से मुक्त किया जाए और कॉलोनी में सभी मूलभूत सुविधांए दी जाएं । गांव बीर-घग्गर के अन्दर हजारों की संख्या में लोगों द्वारा वन विभाग की जमीन पर घर बनाये गये हैं जो 20 साल से ज्यादा पुराने हैं इसे भी सरकार ने जो नई पोलिसी बनाई है. उसके अनुसार 2004 के कोलेक्टर रेट के आधार पर एक मरले के प्लॉट दे दिये जाएं। इसके अतिरिक्त यदि वन विभाग जमीन की मांग करता है, तो उन्हें चंडीमंदिर कुछ जगह इसके बदले में दे दी जाए और इन लोगों का घर वहीं रहने दिया जाए और उनको सभी मूलभूत सुविधांए जैसे बिजली, पानी सिवर व सड़कें इत्यादि दे दी जाएं।
पंचकूला शहर में 4 आशियाना सैक्टर 20, 26 व 28 और अभयपुर में बसे हुये है तथा इनका रख रखाव जैसे बाहरी पेंट, सड़कों का कार्य, पार्कों का कार्य, बाउंडरी वॉल की रिपेयर आदि कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा नंही किये जा रहे है। इसलिए इन आशियानों को नगर निगम पंचकूला को ट्रांसफर कर दिया जाए और ये सभी कार्य वहां पर करवा दिये जाए।
पी०एम०डी०ए० को एजुकेशन सिटी बनाने के लिए गांव चंडीमंदिर के अन्दर 100 एकड़ जमीन एजुकेशन सिटी / युनिवर्सिटी बनाने के लिए ट्रांसफर कर दी जाए । गांव कोट के अन्दर नंदीशाला का निर्माण हुआ था जिसकी लीज अवधि 10 साल के लिए बढ़ा दी जाए। उस जगह के सामने नगर निगम की 5 एकड़ जमीन बगैर चौ के पड़ी है, वह भी इसी एन०जी०ओ० को नंदीशाला को एक्सटैंड करने के लिए दे दी जाए । गांव कोट में अम्बेडकर भवन के निर्माण हेतू 500 गज की जमीन की अनुमति दे दी जाए।
पंचकूला शहर के लोगों की समस्या को देखते हुये प्रत्येक वार्ड में एक एम्बूलेंस डाईवर सहित उपलब्ध करवा दी जाए ताकि मरीजों को तत्काल उपचार मिल सके। नगर निगम पंचकूला क्षेत्र के 5 सामूदायिक केन्द्रो पर फयुनरल वैन उपलब्ध करवाई जाए ताकि शहर के लोगों को किसी भी मृत व्यक्ति को शमशान घाट तक पंहुचाने में कोई परेशानी न हो ।
गोयल ने कहा कि शहर में कुत्ते काटने के लगातार मामले बढ़ रहे हैं इसलिए 5 काम्युनिटी सेंटर में डाक्टर, नर्स व टीकों का इंतजाम किया जाए ताकि कुत्तों के काटने के मरीजों को पर समय पर ईलाज मिन् सके। इसके अतिरिक्त इनकी रजिस्ट्रेशन करके माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार एक के काटने पर 10,000/- रू०, दो दांत काटने पर 20,000/- रू० तथा 3 दांत काटने वा 30,000 रु० का तुरंत भुगतान किया जाए ।
शहर की जरूरतों को देखते हुये 2 छोटी स्वीपिंग मशीन, 2 पैच मशीन, 2 स्र्टाम वॉटर वैकयुम/सक्कर कलीनर मशीन, 2 water sprinkling machine, 2 horticulture shrdding machine तुरंत खरीद ली जाएं जैसे कि हरियाणा सरकार द्वारा दिनांक 3.2.2024 के पत्र अनुसार सभी नगर निकायों को उपरोक्त मशीनरी खरीदने बारे स्वीकृति प्रदान की गई है।
वॅन्डर्स की समस्याओं को देखते हुये शहर से पुराने सर्वे वाले अधिकतर वेडिंग जोन छोड़कर जा चुके हैं या वो वेडिंग जोन में शिफट नही होना चाहते है इसलिए सभी वेंन्डर्स का नये सिरे से सर्वे किया जाए तथा तदानुसार वेडिंग जोन बनाये जायें ।
बिहार के मशहूर छट पूजा को लेकर गोयल ने कहा कि छट पूजा घाट जो कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 2023 वर्ष में नगर निगम को स्थानान्तरित किया गया था, उसकी कम्पलीट रैनोवेशन की जाए तथा वंहा आने वाले लोगों की भीड़ के अनुसार उसको एक्सटेंड किया जाए। वंहा पर पब्लिक के लिए टायलैटस व नीचे जाने के रास्ता भी मुहैया करवाया जाए ।
पंचकूला शहर के पैसे गांव जैसे कि बिल्ला जलौली, बेहड़ व सैक्टर 9 को जहां पर सामुदायिक केन्द्र की सुविधा नहीं है, वंहा पर सामुदायिक केन्द्र बनवाये जायें । गांव दबकौरी में स्टेडियम का निर्माण किया जाए । नगर निगम के लगभग 12 गांव जंहा पर सीवर की सुविधा नहीं दी गई है, उन सभी गांव में AMRUT के तहत जो सीवर का कार्य नही किया जा रहा है, उसमें काफी समय लग रहा है । सीवर का कार्य करने के लिए नगर नगर निगम द्वारा अपने आप टैण्डर लगा दिया जाए । सभी पब्लिक टवायलेट की रैनोवेशन करवाई जाए तथा दूसरे शहरों की तर्ज पर महिलाओं के लिए पिंक टवायलेटस व सैनिटेरी पैड नैपकीन मशीन का निर्माण किया जाए । नगर निगम क्षेत्र की जिन सड़कों की रि-कारपेटिंग का कार्य शेष है, उसके लिए नगर निगम द्वारा तुरन्त टैण्डर लगा दिये जाए ।
नगर निगम पंचकूला द्वारा गीले कूड़े का निष्काशन करने हेतू अलग से पलांट लगा दिया जाए ताकि CNG/Bio Gas बनाई जा सके जिससे नगर निगम की स्वच्छता की रैकिंग में सुधार हो सके । पंचकूला शहर में लोगों की जरूरतों को देखते हुये खाने पीने की बहुत सी फूड कार्ट जगह जगह पर खड़ी होती हैं उनसे 30,000 रु० प्रति माह के हिसाब से किराया लेकर प्रत्येक सैक्टर में 4 कोने में जगह चिन्हित कर दी जाए। यदि फूड कोर्ट लाईसैंस नहीं लेते हैं, तो उनसे दो गुणा रिकवरी की जाए । नगर निगम पंचकूला में बागवानी का कार्य सन्तोषजनक नहीं है। शहर की ए०, बी०, सी० रोड आदि सभी जगह पर जयपुर शहर की तर्ज पर बागवानी के कार्य को अच्छी तरीके से रखरखाव करने के लिए टैण्डर लगाये जाएं ताकि शहर की सुन्दरता को बढ़ाया जा सके ।
पंचकूला शहर में नशे को कन्द्रोल करने के लिए कोई भी शराब बार को रात के 12.00 बजे के बाद खोलने का लाईसेंस नहीं दिया जाए। इसके अतिरिक्त रिहायशी ईलाकों के पास कोई भी शराब बार न खोला जाए ।शहर में चार विभागों PMDA/HSVP/UHBVN/PUBLIC HEALTH के कार्यकारी अभियंताओं की प्रत्येक माह एक बैठक शहर के नुमाइदों के साथ की जाए ताकि शहर की समस्याओं का समाधान किया जा सके ।
पंचकूला शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चंडीमंदिर की जगह बहुत ही खुबसुरत पहाडी एरिया में है, उसमें से 2 एकड़ की 5 जगहों को आक्शन कर दिया जाए जिसमें पी०पी०पी० मोड पर बच्चों के खेल, Adventure sports, सांस्कृतिक कार्यक्रम व खाने पीने का प्रबन्ध भी किया जाए ताकि नगर निगम की आमदनी बढ़ सके । पंचकूला शहर के गांव सुदर्शनपुर, जलौली, अलीपुर, नग्गल, कोट व डबकौरी में हो रही माईनिग को तुरंत बंद करवाया जाए क्योंकि विभाग द्वारा माईनिंग करने के लिए 10 फुट की स्वीकृति लेकर 50 100 फुट की माईनिंग कर दी गई है जिसकी अदायगी नगर निगम को नही दी जा रही है। इसलिए इस कार्य पर तुरन्त रोक लगा दी जाए ।
शहर में कुत्तों को खुले में घुमाने को लेकर गोयल ने कहा कि शहर में बहुत से लोगों द्वारा पालतू कुत्ते रखे हुये हैं जिनको उनके मालिकों द्वारा खुले में घुमाया जाता है जिससे शहर में गन्दगी फैलती है। यदि कोई व्यक्ति द्वारा अपने पालतू कुत्ते को खुले में पोटी करवाते हुये पाया गया तो उन पर कम से कम 500 रू0 का चालान किया जाए और आम लोगों द्वारा नगर निगम द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 9876252622 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है जिसमें वह ऐसे व्यक्ति की उस समय फोटो खींच कर डाल सकते हैं।
पंचकूला शहरवासियों द्वारा भिन्न-2 सैक्टरों में गाडियां धोने के लिए पानी सड़क पर बहाया जाता है तथा पानी खड़ा रहने से नगर निगम द्वारा बनाई सड़कों को नुकसान पहुंचता है। इसलिए ऐसे व्यक्तियों पर नगर निगम द्वारा कार्यवाही करके 500/- रू0 का चालान किया जाऐ ।
शहर की सड़कों पर विभिन्न जगहों पर भिखारी बैठे हैं जिससे यातायात बाधित होती है, इसलिए उनको वंहा से हटाया जाए। इसके अतिरिक्त लोगों द्वारा अवैध झुग्गियां बनाई हुई हैं, उनको भी नगर निगम द्वारा उचित कार्यवाही करके हटवाया जाये ।
नगर निगम पचंकूला में 12 कर्मचारी हारद्रोन के माध्यम से लगभग 10 वर्षों से भी अधिक विभिन्न शाखाओं में कार्य कर रहे हैं और उनका कार्यकाल 28.02.2024 को समाप्त हो चुका है इसलिए उन सभी का आगामी कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया जाए। विभिन्न शाखा अध्यक्षों द्वारा इन कर्मचारियों की मुल्यांकन रिपोर्ट भी प्राप्त कर ली गई है जिसमें सभी का कार्य सन्तोषजनक पाया गया है। इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार की हिदायतों अनुसार इन कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी भी जल्द प्रदान कर दी जाए ।
गोयल ने कहा कि अम्बाला लोकसभा के पूर्व सांसद स्व० श्री रत्न लाल कटारिया के निवास स्थान सैक्टर 5. एम०डी०सी० के मार्ग को उनके नाम पर नामित कर दिया जाए । पंचकूला शहर का गुरुद्वारा साहिब, पातशाही दसवी नाडा साहिब पंचकूला सैक्टर 23 में पड़ता है, के गांव का नाम नाडा साहिब कर दिया जाए । नगर पंचकूला में फीडम फाईटरस की गैलरी उपायुक्त कार्यालय में बनवाई जाए अगर फ्रीडम फाईटरस अभी तक जीवित है तो उनके निवास स्थान के पास साईनबोर्ड भी बनाये जाएं
नगर निगम पंचकूला में लगे पालिका रोल के कर्मचारियों को नवम्बर 2017 से बकाया वेतन का ऐरियर देने बारे। नगर निगम पंचकूला में लगे सफाई कर्मचारियों के बोर्ड परिक्षाओं में जिन भी बच्चों के 60 प्रतिशत से अधिक अंक आते है उन्हें वजीफा देने बारे। नगर निगम पंचकूला में काम करते हुये जिन सफाई कर्मचारियों की मृत्यू हो जाती है उनके परिवार में से किसी एक सदस्य को नगर निगम में निगम रोल पर नौकरी प्रदान करने बारे। नगर निगम पंचकूला में पालिका रोल पर लगे सफाई कर्मचारियों को गेहूं खरीदने हेतू अग्रिम राशि (Wheat Loan) प्रदान करने बारे। पंचकूला शहर के सड़क मार्ग सैक्टर 6-7 से लेकर सैक्टर 11-14 तक की सड़क को स्मार्ट स्ट्रीट बना दिया जाए।