बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष सुश्री मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के बाद अब भाई आनंद कुमार पर चाबुक चलाया है। उन्हें नेशनल कोऑर्टिनेटर पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। मायावती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि उनके भाई आनंद कुमार ने एक पद पर काम करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने लिखा कि आनंद कुमार बसपा के उपाध्यक्ष हैं, साथ ही उन्हें नेशनल कॉर्डिनेटर भी बना दिया था लेकिन आनंद कुमार के आग्रह पर उन्हें उपाध्यक्ष रखते हुए उनकी जगह रणधीर बेनीवाल को नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया है।
राजनीतिक गलियारों में चर्चाएँ
राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं होने लगी है कि मायावती अपने परिवार के सदस्यों से धीरे धीरे दूरी बना रही है। ताकि भाई भतीजावाद वाली छवि से ऊपर उठ सके। यही कारण है की उन्होंने भतीजे और उसके ससुर को पद से हटाया है।
https://twitter.com/Mayawati/status/1897167149606805941
भतीजा, उसका ससुर और अब भाई
बता दें कि इससे पहले मायावती ने भतीजे आकाश आनंद पर कार्रवाई की थी। भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। मायावती ने आकाश को सभी पदों से मुक्त कर दिया था। अब उन्होंने आकाश के पिता आनंद कुमार से नेशनल कॉर्डिनेटर का पद ले लिया है।
कौन है आनंद कुमार
आनंद कुमार मायावती के भाई और आकाश आनंद के पिता हैं। उन्हें मायावती उन्हे अपना भरोसेमंद मानती है। आकाश आनंद से उलट आनंद कुमार ज्यादातर पर्दे के पीछे से ही पार्टी में अपनी भूमिका अदा करते रहे हैं। आंनद कुमार रैलियों आदि से दूर रहे हैं। उन्हें मायावती के साथ रैलियों में भी नहीं देखा जाता है। राजनीति में सक्रिय होने के बाद आकाश आनंद न सिर्फ कई राज्यों के प्रभारी बनाए बल्कि पार्टी के स्टार प्रचारक भी रहे हैं।