दो सगी बहनों सहित तीन छात्राओं ने नेट जेआरएफ में पाई सफलता 

jasrana news  कस्बा निवासी दो सगी बहनों के साथ झपारा निवासी एक छात्रा ने नेट जेआरएफ में सफलता प्राप्त की है। छात्राओं की कामयाबी पर लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है । झपारा निवासी प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हेमेंद्र सिंह यादव की बहन नीतू यादव पुत्री अनार सिंह ने इतिहास विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा दी थी । परीक्षा परिणाम आया तो नीतू ने 98.74 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए । नेट जेआरएफ प्राप्त करने पर उनके परिजनों के साथ अन्य लोगों ने बधाई दी है ।  वहीं नीतू का कहना है कि प्रोफेसर बनकर वह जसराना का नाम रोशन करना चाहती है। वहीं उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने भाईयों एवं गुरुजनों को दिया है।
            वहीं जसराना के मोहल्ला जाटवान निवासी दो सगी बहनों जूली एवं भारती ने भी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। प्रकाश चंद्र की बेटी भारती ने राजनीति शास्त्र में 98.05 एवं जूली ने अंग्रेजी में 93.7 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। दोनों बहनों का कहना है कि वह प्रोफेसर बनना चाहती है । उनकी सफलता पर रामेंद्र प्रताप सिंह, विकास, रोहित राजपूत, अतुल प्रकाश, अंशुल प्रकाश, अनुज प्रकाश आदि ने हर्ष व्यक्त किया है ।
यहां से शेयर करें