Prayagraj Air Quality: प्रयागराज महाकुंभ में नियंत्रित रहा वायु प्रदूषण

Prayagraj Air Quality:

Prayagraj Air Quality: महाकुंभ नगर: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान लाखों वाहनों के आवागमन के बावजूद वायु प्रदूषण नियंत्रण में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के अनुसार, महाकुंभ क्षेत्र की हवा सेहत के लिए सुरक्षित बनी रही। महाकुंभ के दौरान देश की 60 फीसदी से अधिक आबादी संगम में स्नान के लिए पहुंची, और लाखों चार पहिया वाहन भी प्रयागराज पहुंचे। इसके बावजूद, केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, महाकुंभ क्षेत्र की वायु गुणवत्ता ग्रीन जोन में बनी रही। बोर्ड के पर्यावरण कंसल्टेंट इंजीनियर शहीक शिराज ने बताया कि 13 जनवरी पौष पूर्णिमा को AQI 67, 14 जनवरी मकर संक्रांति को 67, 29 जनवरी मौनी अमावस्या को 106, 3 फरवरी बसंत पंचमी को 65 और 12 फरवरी माघी पूर्णिमा को 52 था।

Prayagraj Air Quality:

गौरतलब है कि 100 से कम AQI को अच्छा और 100 से 150 के बीच को मॉडरेट माना जाता है। इस तरह, महाकुंभ के दौरान केवल मौनी अमावस्या को ही वायु गुणवत्ता थोड़ी मॉडरेट रही, जबकि शेष दिनों में हवा की गुणवत्ता अच्छी रही। पूरे 42 दिन महाकुंभ क्षेत्र ग्रीन जोन में बना रहा। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ और भारी मात्रा में वाहनों के संचालन के बावजूद प्रयागराज की वायु गुणवत्ता चंडीगढ़ से भी बेहतर रही। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार, 13 जनवरी को चंडीगढ़ का AQI 253, 14 जनवरी को 264, 29 जनवरी को 234, 3 फरवरी को 208 और 12 फरवरी को 89 था।

Prayagraj Air Quality:

प्रयागराज नगर निगम की नियमित मॉनिटरिंग और प्रभावी प्रयासों को इस सफलता का श्रेय दिया जा रहा है। नगर निगम के अवर अभियंता राम सक्सेना ने बताया कि 9600 सफाई कर्मी और 800 से अधिक स्वच्छता कर्मी तैनात किए गए थे। वायु प्रदूषण कम करने के लिए वॉटर स्प्रिंकलर से लगातार पानी का छिड़काव किया गया और रात में सड़कों की धुलाई होती रही। जल निगम से 10,000 लीटर क्षमता के 8 बड़े और 3,000 लीटर के 4 छोटे टैंकर भी उपलब्ध कराए गए।

शहर के व्यस्ततम चौराहों, जैसे एमएनआईटी चौराहा, तेलियरगंज, झूंसी आवास विकास और नगर निगम कार्यालय में एंटी-पॉल्यूशन सेंसर लगाए गए, जिनके माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में लगातार प्रयास किए गए। नगर निगम प्रयागराज के प्रयासों से महाकुंभ के दौरान वायु गुणवत्ता नियंत्रण में रही, जिससे श्रद्धालुओं को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मिला।

UP News: उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन

Prayagraj Air Quality:

यहां से शेयर करें