कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी ने विधानसभा सत्र के दौरान शायरी अंदाज अपनी बात रखी। उन्हें 7ः30 मिनट का टाइम दिया गया। मगर इतने वक्त में उन्होंने जहां अपनी क्षेत्र के विकास की बात रखी तो दूसरी तरफ योगी सरकार पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि जिनके हौसले सच्चे होते हैं, वो कैद में भी मुकद्दर लिखते हैं। तूफानों से कह दो औकात में रहें, हम परिंदे नहीं जो घरों में कैद हो जाएं।
पति इरफान सोलंकी थे विधायक
सीसामऊ उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद नसीम विधायक बनीं हैं। इससे पहले इसी सीट से उनके पति इरफान सोलंकी विधायक थे, लेकिन जेल जाने के बाद उनकी विधायकी चली। जिसके बाद हुए उपचुनाव में नसीम ने बीजेपी विधायक सुरेश अवस्थी को हराया।
बता दें कि शनिवार को जब विधानसभा सत्र के दौरान नसीन सोलंकी ने पहली बार बोलना शुरू किया तो वो कई बार हिचकिचाईं लेकिन रुकी नहीं। उन्होंने खुलकर अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं रखीं। सपा विधायक ने शुक्रवार को पति इरफान सोलंकी के 27 माह से जेल में बंद होने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने शायरी भी पढ़ी, जिस पर सदन में जमकर तालियां बजीं। सदन में पहली बार बोलने की सूचना पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि नसीम सोलंकी पहली बार सदन में बोलने जा रही हैं। इसलिए उन्हें 2 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। स्पीकर ने नसीम को साढ़े 7 मिनट का समय दिया। हालांकि, नसीम ने 4 मिनट 52 सेकेंड में ही अपनी पूरी बात कह दी।
यह भी पढ़े : Murder Mystery: पहले प्यार फिर तकरार और करा दिया मर्डर, भाई ने ही मिटाया बहन का सुहाग