यमुना प्राधिकरण के 302 आवंटियों पर प्लॉट रद्द करने की तलवार, महज 10 दिन बचे

Noida News:

Yamuna Authority: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की रेजिडेंशियल प्लॉट स्कमी के 302 आवंटियों के प्लॉट रद्द हो सकते हैं। इन आवंटियों के पास प्लॉट की कुल कीमत की 90 प्रतिशत राशि जमा कराने के लिए महज 10 दिन शेष बचे हैं। शर्तों के अनुसार समय सीमा में राशि जमा न करने पर प्लॉट आवंटन रद्द हो जाएगा।
एक लाख से अधिक हुए थे आवेदन
बता दें यमुना प्राधिकरण की 451 आवासीय प्लॉट की योजना में एक लाख से अधिक आवेदन हुए थे। प्राधिकरण ने दिसंबर में लॉटरी के माध्यम से इन प्लॉटों का आवंटन किया था। लॉटरी के तुरंत बाद ही सफल आवेदकों को आवंटन पत्र जारी करने के साथ आवंटन राशि के तौर पर प्लॉट की 90 प्रतिशत राशि जमा कराने के लिए साठ दिन का समय दिया था। यह समय सीमा एक मार्च को समाप्त हो जाएगी।बता दें कि योजना में ऑनलाइन आवेदन हुए थे। आवेदन पत्र के साथ प्लॉट की कुल कीमत की 10 फीसदी राशि पंजीकरण शुल्क के रूप में जमा कराई गई थी। लॉटरी में सफल हुए आवेदकों की पंजीकरण राशि प्लॉट की कुल कीमत में समायोजित कर ली जाएगी। जबकि असफल आवेदकों को पंजीकरण राशि वापस की जा चुकी है। प्लॉट योजना के तहत सेक्टर 24ए में प्लॉटों का आवंटन किया गया है।

 

यह भी पढ़े : MahaKumbh: वीकेंड होने पर आज महाकुंभ में फिर उमड़ा जनसैलाब

यहां से शेयर करें