modinagar news गांव सारा में तालाब की भूमि पर अवैध रूप से बने मदरसे को प्रशासन की टीम ने सोमवार को ध्वस्त करा दिया।
गांव सारा में काफी समय पहले मदरसे का निर्माण किया गया था। उक्त स्थान पर मदरसे के अलावा अन्य समारोह का आयोजन भी किया जाता था। बताया जा रहा है कि गांव निवासी डीके शर्मा सहित अन्य मदरसे को तालाब की भूमि पर बनाने की शिकायत की थी। शिकायत की जब प्रशासन के अधिकारियों ने जांच की तो वह सही पाई गई। इसके बाद मदरसे की ध्वस्तीकरण का आदेश दिया गया। छह माह पहले मदरसे का एक हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया था। उस समय मदरसा संचालक द्वारा खुद अवैध निर्माण को हटाने की बात कहीं थी। आरोप है कि इसके बाद अवैध निर्माण नहीं हटाया गया। तीन दिन पहले सनातन हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मदरसा ध्वस्त करने की मांग को लेकर मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन किया था। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता कई बार मदरसे के ध्वस्ती करने को लेकर मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन कर चुके है। सोमवार को प्रशासनिक टीम पुलिस मौके पर पहुंची और दो जेसीबी मशीन से चार घंटे के अंदर अवैध रुप से बने मदरसे को ध्वस्त कर दिया। हंगामा होने की आशंका के चलते मौके पर दो प्लाटन पीएसी के जवान के अलावा निवड़ी,भोजपुर, मोदीनगर, मुरादनगर, मसूरी सहित सात थानों की पुलिस फोर्स लगाई गई थी। भारी पुलिस फार्स देखकर हंगामा करने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया।
उपजिलाधिकारी डॉ.पूजा गुप्ता ने बताया कि गांव सारा में तालाब की भूमि पर बना अवैध मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया है।
इस मौके पर शांति व्यवस्था कायम रही। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय भी मौजूद रहे।
modinagar news