नोएडा में री-सेल में प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं तो हो जाएं बेफिक्र.. एक क्लिक पर मिलेगी प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी, जानिए प्राधिकरण क्या उठाए कदम

Noida Property Details: आजकल नोएडा में प्रॉपर्टी की गलत जानकारी देकर कुछ प्रॉपर्टी डीलर लोगों को फंसा देते हैं। इतना ही नहीं कई मामलों में देखने में आया है कि फर्जी तरीके से दूसरों की प्रॉपर्टी किसी और ने बेच दी। अब इस पर अंकुश लगाने के लिए अंकुश लगाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने अहम कदम उठाए है। नोएडा में किसी भी प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त करने से पहले बस एक क्लिक पर उसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। इस सुविधा से आप किसी भी प्रॉपर्टी का प्राधिकरण पर कितना बकाया है या क्लियर हो गया है इसकी भी जानकारी मिल सकेगी। प्राधिकरण की और से इसका पूरा डेटा तैयार किया है। अब केवल इसे अपलोड किया जाएगा। इसके बाद उन आवंटियों को आसानी होगी जिनको रि-सेल में प्रॉपर्टी खरीदनी है।
प्रोपर्टी खरीदने से पहले करें चेक
बता दें कि नोएडा में प्रॉपर्टी लीज पर है। यहां प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त या री-सेल करने के बाद ट्रांसफर ऑफ मेमोरेंडम (टीएम) किया जाता है। कोई भी प्रॉपर्टी इसके बाद दूसरे व्यक्ति के नाम होती है जब मूल आवंटी का सभी बकाया क्लियर होगा। इसी एनओसी के आधार पर टीएम चार्ज दिया जाता है। नई सुविधा से लोग फ्रॉड से बचेंगे। इस सिस्टम में प्रॉपर्टी का बकाया डेटा अपलोड होने के साथ वर्तमान में प्लाट नंबर सिलेक्ट करने पर मालिक का नाम, क्षेत्र, आवंटन आईडी, आवंटन तिथि, लीज की तरीख के साथ मैप के जरिए प्लॉट के आसपास की पूरी लोकेशन, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, पार्किंग आदि के बारे में जानकारी मिल रही है।
बोले प्राधिकरण के अफसर
प्राधिकरण अफसरों के अनुसार यहां अपलोड किया गया सैटेलाइट मैप 2022 का है। यानी 2022 तक जो भी प्लॉट की लाइव अपडेट है वह जीआईएस के जरिए आपको दिख जाएगी। 1 अभी सोसायटी के फ्लैटों का डेटा लाइव नहीं 2 रजिस्ट्री का डेटा मिलने के बाद होगा। रियल टाइम चार श्रेणी की प्रॉपर्टी जीआईएस से जुड़ी नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण की सभी प्रॉपर्टी को रियल टाइम किया जा रहा है। इसमें इंस्टिट्यूशनल, आवासीय और कमर्शल प्रॉपर्टी को भी रियल टाइम कर दिया गया है। ग्रुप हाउसिंग प्रॉपर्टी को अभी सिस्टम के तहत लाइव नहीं किया जा सका है, क्योंकि अधिकांश सोसायटी में बायर्स की रजिस्ट्री नहीं हुई है। ऐसे में पूरा डेटा कलेक्शन नहीं हो सका है। जैसे-जैसे रजिस्ट्री की जानकारी मिलेगी, वैसे इसे भी लाइव किया जाएगा।

 

यह भी पढ़े : ‘साइबर सेफ्टी कियोस्क  मोबाइल फोन,स्टोरेज डिवाइस को  संदिग्ध फाइल,ऐप्स से सुरक्षित रखेगा:संजय अरोड़ा 

यहां से शेयर करें