यमुना प्राधिकरण बना रहा लैंड बैंक जल्द ही शुरू करेगा नए सेक्टरों का डेवलपमेंट, जानें क्या है पूरी प्लानिंग

Yamuna Authority:

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यीडा ने लैंड बैंक के लिए मास्टर प्लान 2041 में शामिल सेक्टरों में जमीन अधिग्रहण शुरू कर दिया है। अब इसके लिए गौतमबुद्ध नगर व अलीगढ़ जिला प्रशासन को जमीन अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं। बता दें कि प्राधिकरण 5065.145 हे. जमीन लैंड बैंक के लिए अधिगृहीत कर रहा है। भविष्य में इस जमीन पर दस नए सेक्टर विकसित कर विभिन्न योजनाओं में भूखंडों का आवंटन होगा। इसमें टप्पल में लाजिस्टिक पार्क भी शामिल है। यमुना प्राधिकरण ने चालू वित्त वर्ष में जमीन अधिग्रहण के लिए 606300 लाख रुपये का बजट आवंटन किया था। लेकिन मास्टर प्लान 2041 के कारण प्राधिकरण जमीन अधिग्रहण के कार्य को रफ्तार नहीं दे सका।17 अक्टूबर 2024 को मास्टर प्लान 2041 को स्वीकृति मिलने के बाद प्राधिकरण ने अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया है। नए सेक्टरों के लिए जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजने के बाद सामाजिक समाघात निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

अधिकतर सेक्टर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
अफसरों के अनुसार 10 नए सेक्टरों के लिए 5065.145 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण हो रहा है। इसमें अधिकतर सेक्टर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हैं। प्राधिकरण को आशंका है कि एयरपोर्ट के नजदीक होने के कारण अतिक्रमण की गतिविधि तेजी से बढ़ेंगी। इससे पहले ही प्राधिकरण जमीन को अधिग्रहण कर योजनाओं के लिए लैंड बैंक तैयार कर रहा है।

 

यह भी पढ़े : Supreme Court: ताहिर हुसैन की याचिका पर दोनों जजों के अलग फैसले, अब मामला सीजेआई पर पहुंचा

यहां से शेयर करें