मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में ई-लॉटरी का आयोजन

ghaziabad news  मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में विकास भवन मेंई-लॉटरी का आयोजन किया गया। ई-लॉटरी के समय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन) तथा सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के तहत यन्त्रों की विकास खण्डवार ई-लॉटरी के माध्यम से कृषकों का चयन किया गया है।
सबसे पहले सीएचसी ग्रामीण उद्यमी की ई-लॉटरी के माध्यम से कृषकों का चयन किया गया। सीएचसी के लिए 22 कृषकों के पंजीकरण के सापेक्ष 22 कृषकों का चयन ई-लॉटरी से किया गया। 20 रोटावेटर के लिए 02 कृषकों चयन, कल्टीवेटर के लिए 05 कृषकों के सापेक्ष 01 सुपर सीडर के लिए 5 पंजीकृत कृषकों के सापेक्ष 4 का चयन तथा टैÑक्ट्रर माउन्टेड क्राप रीपर के लिए 02 कृषकों के सापेक्ष 01 कृषक का चयन किया गया। सभी विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों से लगभग 55 कृषक तथा ई-लॉटरी के लिए समिति के सदस्यों कार्यकम में प्रतिभाग किया गया। जिन कृषकों का चयन ई-लॉटरी के समय किया गया, उपस्थित जन समुदाय ने ताली बजाकर बधाई एवं शुभकामनाए प्रेषित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया गया है आज का आधुनिक युग मशीनीकरण का युग है। उपस्थित कृषकों को कृषि यन्त्रों के प्रयोग पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
इस मौके पर उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, गुफरान प्रगतिशील कृषक, सन्नी एफपीओ सदस्य, प्रतिनिधि जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें