Noida: नोएडा के सेक्टर 80 से बड़ी खबर आ रही है। जहाँ एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। इस दौरान यहाँ काम कर रहे कई लोग बाल बाल बच गए। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने के लिए फायर सर्विस विभाग को भी घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी।
बोले सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे
चीफ फायर ऑफिसर यानी सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आज सुबह थाना फेज दो क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र 80 स्थित बी 79 में होजरी कपड़ा फैक्टरी में आग लग गई। जैसे ही सूचना फायर सर्विस को मिली तुरंत कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि घंटों की मशक्कत करने के बाद ही उस पर काबू पाया जा सका। मौके पर करीब 30 गाड़ियों की मदद से 4.5 घंटे बाद आग बुझाई गई। फ़िलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है और आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।