Noida-Greater Noida: यूनिटेक बिल्डर के प्रोजेक्ट के बायर्स के लिए खुशखबरी है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई सालों से अटके यूनिटेक प्रोजेक्ट्स में 2025 में बायर्स का आपने घर का सपने साकार होने जा रहे हैं। दोनों शहरों में कुल 6 बड़े प्रोजेक्ट्स का काम शुरू हो गया है। सबसे पहले नोएडा के सेक्टर-96 स्थित विलोज प्रोजेक्ट में मई महीने से 300 घर खरीदारों को फ्लैट्स का कब्जा मिलना शुरू होगा। इसके बाद ग्रेटर नोएडा के पांच अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में 1,115 खरीदारों को 30 जून तक आवास सौंपे जाएंगे। इनमें से कुछ प्रोजेक्ट में पहले से ही लोग रह रहे हैं।
बुनियादी सुविधाओं पर भी ध्यान
बताया जा रहा है कि यूनिटेक कंपनी पैसों की कमी के कारण इन प्रोजेक्ट्स को पूरा नहीं कर पाई थी लेकिन 12-14 सालों से अटकी इन परियोजनाओं में नए बोर्ड ने बुनियादी सुविधाओं के विकास पर खास ध्यान दिया है। सेक्टर-96 में जहां पहले प्लॉट खरीदारों को सुविधाओं की कमी के कारण घर नहीं बना पाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा था, वहां अब सड़क, बिजली, जलापूर्ति, पार्क और अन्य सुविधाओं का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। यूनिटेक के नए प्रबंधन की यह पहल न केवल हजारों परिवारों के आवास के सपने को साकार करेगी, बल्कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रियल एस्टेट सेक्टर में नई जान फूंकने का काम भी करेगी।
कई चरण में पूरा होगा काम
बता दें कि पहले चरण में 1,115 फ्लैट्स जून तक सौंपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लगभग 70 प्रतिशत घर खरीदारों ने अपना बकाया भुगतान जमा कर दिया है, जो परियोजना को समय पर पूरा करने में मददगार साबित होगा। हाल ही में ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) के कारण निर्माण कार्य को रोकना पड़ा रहा है। जिससे निर्माण पूरा होने में देरी हो रही है।
यह भी पढ़े : महाकुंभ में जाए ‘मां की रसोई’ से 9 रुपये में भरपेट खाना खाए, सीएम ने किया उद्घाटन