ghaziabad news गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ( जीडीए) उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) के अफसर निरंतर अवैध निर्माण पर सख्ती से कार्रवाई कर रहे है। जीडीए के जोन -6 के प्रभारी आलोक कुमार रंजन के नेतृत्व में इंदिरापुरम में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई गई।
प्रवर्तन जोन -6 के प्रभारी आलोक रंजन ने बताया कि जीडीए की इन्दिरापुरम आवासीय योजना के तहत हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ और जगह जगह हो रहे अतिक्रमण पर जीडीए प्रवर्तन दल के जरिए कार्रवाई की गई है।
बताया कि इंदिरापुरम के अभय खंड-1 स्थित भूखण्ड संख्या- 141 पर मानक से अधिक बनाए गए निर्माण का ध्वस्तीकरण और राली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के सामने से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। स्थानीय निवासियों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें खदेड़ दिया गया। जोन 6 के प्रवर्तन प्रभारी ने आलोक रंजन निर्देश दिये गये कि यदि भविष्य में कोई अवैध निर्माण किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि भविष्य में भी अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
ghaziabad news