Noida Crime News । थाना सेक्टर-142 पुलिस सीआरटी और सीडीटी टीम के ज्वाइंट आॅपरेशन में चार शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से तीन लग्जरी कार, स्मार्ट की-मैचिंग डिवाइस टैब और अवैध असलहा बरामद किया गया है।
तीन लग्जरी कार, स्मार्ट की-मैचिंग डिवाइस आदि सामान मिला
सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि यह गैंग कई राज्यों में सक्रिय था। वे कारों की रेकी करते। इसके बाद लॉक खोलने के लिए की-मैचिंग डिवाइस की मदद से नकली चाबी बनाते थे। इस चाबी से ये आसानी से कार चालू कर चोरी कर फरार हो जाते थे। इसके बाद सुनसान इलाकों और पार्किंग में कार खड़ी करके ग्राहक का इंतजार करते थे। ग्राहक मिलते ही फर्जी दस्तावेज तैयार कर कार बेच देते थे। एडीसीपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य हाइटेक तरीके से वाहनों की चोरी करते थे। इनके पास की-प्रोग्रामिंग पैड होता है जिसे ये आॅनलाइन मंगवाते हैं। आरोपी की-प्रोग्रामिंग पैड का इस्तेमाल कर ईसीएम (इलेक्ट्रॉनिक कंटेंट मैनेजमेंट) मशीन को रिप्रोग्राम कर लेते हैं। इससे पूरी गाड़ी इनके नियंत्रण में आ जाती है। यह सब करने में आरोपियों को महज 10 से 15 मिनट का समय लगता है। आरोपी अपने पास गाड़ियों का लॉक तोड़ने और नकली चाबी बनाने के उपकरण भी रखते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने एनसीआर में कई वारदातों को अंजाम दिया है। उनके पुराने आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़े : Greater Noida: चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसाना गोष्ठी आयोजित