noida news थाना सेक्टर-126 पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर, उनके पास से विभिन्न जगहों से चोरी की गई 9 बाइक, एक तमंचा, कारतूस बरामद किया है।
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि एसीपी प्रवीण कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे ,तभी उन्होंने रायपुर पुस्ता के पास दो बाइक पर सवार चार लोगों को रोकने का प्रयास किया तो, बाइक लेकर भागने लगे, पुलिस टीम ने पीछा कर जब उनसे बाइको के संबंध में पूछताछ की तो ,उन्होंने बाइक चोरी की होना बताया। साथ ही उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ की तो, उन्होंने बताया कि उन्होंने सात अन्य बाइक झाड़ियां में खड़ी कर रखी हैं। पुलिस ने वे भी बाइक बरामद की, यानी कुल 9 चोरी की बाइक बरामद की। साथ ही एक तमंचा ,कारतूस भी बरामद किया। डीसीपी पकड़े गए शातिर वाहन चोरों के नाम संजय पुत्र गिरिराज निवासी ग्राम रायपुर सेक्टर 126, आदित्य पुत्र उमेश निवासी खजूर कॉलोनी छलेरा, कार्तिक पुत्र रामचंद्र निवासीउपरोक्त, सुमित पुत्र सुनील निवासी ग्राम निधौली जिला एटा हाल पता रायपुर बताएं इनके पास से चोरी की 9 बाइक तथा एक तमंचा, कारतूस बरामद किया है ।पुलिस यह पता लग रही है कि इन्होंने ये बाइक कहां-कहां से चोरी की है, साथ ही उनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है।