भारतरत्न चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर कार्यक्रम

modinagar news हिन्दुस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर शुक्रवार को चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी के आवास गांव चित्तौड़ा में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चौधरी तेजपाल सिंह वअरुण चौधरी भुल्लन ने गोष्ठी में चौधरी साहब के सिद्धांतों एवं विचारों पर प्रकाश डाला।
चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी ने कहा कि स्व चौधरी चरण सिंह अपने भाषण में किसानों से कहा करते थे अपनी एक नजर खेत पर और दूसरी नजर दिल्ली पर रखो, वह कहते थे इस देश की खुशहाली का रास्ता गांव और खेतों से होकर गुजरता है।
वक्ताओं ने बताया चौधरी साहब ने ग्रामीण विकास मंत्रालय का गठन किया था, जमींदार उन्मूलन चौधरी साहब ने कराया था, चकबंदी कानून जैसे बड़े काम चौधरी साहब की देन है।

modinagar news

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के निजी सलाहकार बीरपाल मलिक ने कहा कि चौधरी चरण सिंह व्यक्तित्व नहीं एक विचारधारा थी और विचारधारा कभी खत्म नहीं होती। विचारधारा समाज को एक नई प्रेरणा देती है।
इस अवसर पर’ इंद्रजीत सिंह टीटू अजय प्रमुख’ रविंद्र चौहान रणबीर दहिया’ अरुण चौधरी भुल्लन’ प्रदीप मुखिया’ हिमांशु नागर’ योगेंद्र व देवेंद्र पतला’ विनोद गौतम’ नरेंद्र गौतम’ रामकुमार व बॉबी जलालाबाद’ वीर सिंह सलेमाबाद’ केवीके से डॉक्टर गुप्ता’ डॉक्टर डीके सचान डा तुलसी देवी दिलावर सिंह’ हरेंद्र फौजी’ जितेंद्र सिंह’ बलजीत सिंह’ समरजीत सिंह’ मनोज कुमार’ आनंद सिंह’ इंद्रपाल सिंह’ ऋषिपाल सिंह’ समीर चौधरी’ गौरव प्रताप सिंह’ सौरभ प्रताप सिंह’ विजयपाल सिंह’ सोनपाल सिंह’ प्रेम सिंह मौजूद रहे।

modinagar news

यहां से शेयर करें