Noida International Airport to IGI (Greater Noida) । दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (DMRC) की इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी को बहेतर और सुविधाजनक बनाने के लिए गोल्ड लाइन मेट्रो को एरो सिटी से कालिंदीकुंज तक जोड़ने की तैयारी है। गोल्ड लाइन मेट्रो ट्रैक एरो सिटी से तुगलकाबाद तक ही प्रस्तावित हैं। इसके कालिंदी कुंज से जुड़ने के बाद बॉटनिकल गार्डन तक सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।
डीएमआरसी के मुख्य परियोजना प्रबंधक शिव ओम द्विवेदी की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक पांच किलोमीटर का एलिवेटेड ट्रैक होगा। तुगलकाबाद से कालिंदीकुंज को जोड़ने के लिए सरिता विहार व मदनपुर खादर दो स्टेशन बनाने की जरूरत पड़ेगी। इस पांच किलोमीटर लंबे मेट्रो ट्रैक के निर्माण में 950 करोड़ का खर्च होगा। उन्होंने बजट को यमुना प्राधिकरण द्वारा खर्च करने की मांग रखी है। तर्क दिया है कि गोल्ड लाइन कालिंदी कुंज पर जुड़ने से मंजेटा लाइन से भी जुड़ जाएगी। इससे ना सिर्फ आईजीआई से बॉटनिकल गॉर्डन तक सीधी कनेक्टिविटी होगी। उधर, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने भी एक्वा लाइन को सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन से जोड़ने का रूट चार्ज तैयार कर लिया है। भविष्य में यह पांच किलोमीटर का मेट्रो ट्रैक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली समेत आसपास के लोगों के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक आसान कनेक्टिविटी का माध्यम बनेगा। एक्वा लाइन के बॉटनिकल तक जुड़ने से दिल्ली से ग्रेटर नोएडा तक की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। हालांकि, शुरूआत में डीएमआरसी ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के माध्यम से नोएडा एयरपोर्ट को आईजीआई से जोड़ने के लिए डीपीआर तैयार की थी, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम से आरआरटीएस का विकल्प चुनने के बाद प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया था।
तीन वर्ष में ट्रैक पूरा करने का दावा
जेवर एयरपोर्ट तक गाजियाबाद से वाया परी चैक होते हुए 72.4 किलोमीटर का नमो भारत व मेट्रो रूट भी प्रस्तावित है, हालांकि यह रूट तैयार होने में अभी छह वर्ष या फिर इससे अधिक समय लग सकता हैं, लेकिन यदि यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता हैं तो डीएमआरसी ने तीन वर्ष में ट्रैक को पूरा करने का दावा किया है, जिसके बाद लोगों को दिल्ली, आईजीआई, नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। फिलहाल परी चैक से ई बस के जरिए लोग आगे जेवर एयरपोर्ट तक जा सकेंगे, हालांकि, बाद में यहीं रूट नमो भारत और मेट्रो तक कनेक्ट होगा, जिसकी बाद कनेक्टिविटी और अधिक बेहतर हो जाएगी।
यह भी पढ़े : Prayagraj: ऐतिहासिक पहल, प्लास्टिक मुक्त होगा महाकुंभ 2025