modinagar news डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश चंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में आईडीएसटी कादराबाद के डॉक्टर के सहयोग से छात्रों के लिए दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कैंप डॉक्टरों के एक समूह ने 200 छात्रों के दातों का परीक्षण कर परामर्श किया।
उन्होंने बताया कि कई छात्र अक्सर कोई ब्रश आदि समुचित रूप से नहीं करते हैं या करते ही नहीं है। डॉक्टर ने उन्हें अपने दांतों की समुचित देखभाल करने के लिए सलाह दी और दातों की उचित देखने के लिए विभिन्न उपाय भी बताएं।
डॉक्टर शिल्पी, डॉक्टर स्मृति, डॉक्टर प्रवीण, डॉक्टर सुमित तिवारी, डॉक्टर सुधीर तिवारी, डॉक्टर निशा , प्रणव कुमार, सुधीर कुमार, डॉक्टर शिल्पी ने बताया कि जितनी जरूरत दांतों की देखभाल की होती है उतनी ही जरूरत मसूड़े की देखभाल भी होती है। क्योंकि मसूड़े जितने मजबूत होंगे दांत भी उतने ही मजबूत होंगे।
एस सी अग्रवाल जी ने बताया कि छात्रों के लिए ऐसे स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर लगते रहते हैं।
इस मौके पर राजकुमार सिंह ,संजीव कुमार चौधरी, राजीव कुमार जांगिड प्रवीण जेनर, गौरव त्यागी, मयंक कुमार आदि का सहयोग रहा।